गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार को उदीयमान भगवान भास्कर के अर्ध्य के साथ संपन्न हो गया। इसके पूर्व रविवार को मंदेया नदी के तट पर हजारों की संख्या में व्रती श्रद्धालु महिला-पुरुष ने संझत पूजा अर्चना की और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया। मंदेया नदी छठ घाट में एवं रास्ते में श्रीराम टेंट हाउस, मोहन टेंट हाउस, क्रांति डीजे साउंड, चौधरी व उज्वल सजावट केंद्र के सौजन्य से स्टार क्लब पूजा समिति द्वारा स्नानागार, तोरणद्वार, सजावट, प्रकाश सहित वर्तियों हेतु अन्य व्यवस्था की गई थी। छठ पर्व को लेकर मंदेया नदी के घाट पर स्थित सूर्य मंदिर को समाजसेवी मोहन कुमार द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मौके पर थाना प्रभारी शेखर कुमार सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे। इस बार वर्तियों की तादाद ज्यादा और जगह का अभाव दिखा। छठव्रतियों के सुविधा हेतु समाजसेवी मोहन कुमार, स्टार क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव विवेक कुमार, संरक्षक रितेश चंद्रा, डोमन प्रजापति, क्रांति मेहता, पवन कुमार, मोनू गुप्ता, मोहन चंद्रा सहित क्लब के अन्य सदस्य के अलावा स्थानीय लोग सक्रिय रहे।

Author: Shahid Alam
Editor