खूंटी डेस्क : जिले से एक महिला की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र कटुई गांव की है। मृतक महिला की पहचान सुंदर मनी (47 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतका का शव गांव के ही सुकन बुरु पहाड़ से बरामद हुआ है। उसकी हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर की गई है। इस संबंध में एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि महिला गत् 18 नवंबर से ही लापता थी। सोमवार को उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त हत्यारे की पहचान के लिए पुलिस कारवाई कर रही है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor