राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : उदयीमान सूर्य को अर्घ्यदान के साथ ही हरिहरगंज तथा पीपरा प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत पूरे उल्लास के साथ संपन्न हो गया। निराहार छठ व्रतियों ने रविवार को अस्ताचलगामी व सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया। छठ अनुष्ठान के तैयारी में विभिन्न पूजा कमेटियों के सदस्यों व समाजसेवियों ने भागीदारी निभाई। सीओ यमुना रविदास तथा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास पुलिस बल के साथ अनुष्ठान को शांतिपूर्ण सफल बनाने के लिए मुस्तैद रहे। शहरी क्षेत्र के थाना रोड बटाने नदी छठ घाट, डेमा पउरापर, कटैया, खड़गपुर, हल्का, अम्बा, तूरी, चरकेड़िया, अररुआ कला, पूर्णाडीह, बलरा, सुल्तानी आदि छठ घाटों पर हजारों की संख्या में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर की आराधना किया। जबकि पीपरा प्रखंड में पीपरा, सोनवे, बभंडी, तरवनकला, कुण्डपर, तेंदुई, मसूरिया, दलपतपुर आदि छठ घाटों पर हजारों की संख्या में छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया। पर्व के दौरान शहरी क्षेत्र के छठ घाट पर नवयुवक संस्कृतिक समिति, आदित्य छठ पूजा समिति सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्टॉल लगाकर पूजा सामग्री का वितरण, रोशनी की व्यवस्था के साथ ही हर तरह के सुविधा प्रदान किया गया। वहीं नदी के बीच स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहा।
Author: Shahid Alam
Editor