पलामू डेस्क : जिले के पांकी मध्य जिला परिषद् सदस्या खुशबू कुमारी के सौजन्य ने छठ पूजा के अवसर पर सोनेर नदी तट बसडीहा, करार जैसे छठ घाट पर चाय स्टॉल लगाया गया। यह चाय स्टॉल जनसहयोग से चल रहा था। मौके पर छठ घाट पर पहुंचे लोगों क बीच नि:शुल्क चाय का वितरण किया गया। मौके पर जिला परिसद् सदस्या खुशबू कुमारी ने कहा कि छठ जैस पावन पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं की सेवा करना सौभाग्य की बात है। हम इस महापर्व के मौके पर क्षेत्र के सुख-चैन और अमन की कामना करते हैं। मौके पर चाय के स्टॉल के सफल संचालन में तरुण कुमार, गुड्डू भुईया, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, सोहन पासवान, निरंजन, विजय कुमार, पिंटू कुमार सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
Author: Shahid Alam
Editor