रामगढ़ डेस्क : आज कलयुग में कुछ भी संभव है। थोड़े से लालच में रिश्तों का सरेआम खून किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण रामगढ़ जिले देखने को मिला है। जिले के पतरातू प्रखंड के भदानीनगर ओपी क्षेत्र में एक कलयुगी पुत्र ने अनुकंपा पर नौकरी मिलने की लालच में अपने पिता पर ही जानलेवा हमला करवा दिया। मामला भदानीनगर ओपी क्षेत्र के मतकमा गांव का है। मतकमा गांव निवासी सीसीएलकर्मी रामजी मुंडा पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया गया था। हालांकि रामजी मुंडा इस हमले में बच गए थे। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए इस साजिश में शामिल रामजी मुंडा के बेटे को ही गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने किया पूरे मामले का उद्भेदन
इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि रामजी मुंडा का बड़ा बेटा अमित कुमार मुंडा ही इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता है। उसने पिता की जमीन व नौकरी पाने के लालच में पिता की हत्या करने की साजिश रची थी। एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक विवाद के रूप में सामने आया था। इसके बाद रामजी मुंडा के बड़े बेटे अमित कुमार मुंडा को हिरासत में लेकर पूछ्ताछ की जा रही थी। पूछ्ताछ के दौरान अमित कुमार मुंडा ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है।
बेटे ने चेक के माध्यम से दी थी पिता की सुपारी
पिता की हत्या की सुपारी बड़े बेटे अमित कुमार मुंडा ने ही गोली चलाने वाले अपराधियों को दी थी। इसके लिए उसने बकायदा चेक के माध्यम से चार लाख रुपये की सुपारी भी दी थी।अपराधियों की गोली लगने से रामजी मुंडा घायल हो गए थे। उनका इलाज रांची के सैंफोर्ड अस्पताल में चल रहा है। अभी वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने बड़े बेटे अमित कुमार मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही अमित का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
बेटे ने क्यों उठाया ऐसा कदम
एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि अमित कुमार मुंडा अपने पिता की जमीन और नौकरी को पाना चाहता था। पूछ्ताछ में अमित ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का किसी महिला से अवैध संबंध है। ऐसे में पिता घरवालों का ख्याल नहीं रखते थे। पिता घर के लिए खर्च भी नहीं देते थे। इस कारण बेटे ने गुस्से में ऐसा कदम उठाया है।
कब मारी गई थी गोली
सीसीएल के भुरकुंडा कोलियरी के बांसगढ़ा खदान में कार्यरत रामजी मुंडा पर 16 नवंबर की शाम 4:00 बजे अपराधियों ने घर के समीप ही जानलेवा हमला किया था। घटना के दिन सीसीएलकर्मी रामजी मुंडा ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी। गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू की थी, जिसका उद्भेदन कर सारी जानकारी एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता में दी।
Author: Shahid Alam
Editor