नालंदा डेस्क : जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के खिरूबीघा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के दाहा बिगहा गांव निवासी मंटू कुमार (23 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक को विसर्जन जुलूस के दौरान गाड़ी से उतार कर गोली मारी गई। वहीं इस घटना में एक अन्य शख्स अवधेश प्रसाद घायल हुआ है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अवधेश प्रसाद व अन्य लोग मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे। पूजा स्थल से कुछ दूर पहले बदमाशों ने जुलूस को रोका और मारपीट की। इस दौरान बदमाशों ने मूर्ति विर्सजन के लिए जा रहे मंटू कुमार को गाड़ी से खींचकर गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गोली लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मंटू कुमार को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं मारपीट और अपराधियों द्वारा की गई चाकूबाजी में अवधेश प्रसाद भी घायल हुए हैं।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में नगरनौसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि घायल परिजन के बयान के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस मामले की अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

Author: Shahid Alam
Editor