पलामू डेस्क : जिले में एक यात्री बस व बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है। घटना जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के तुम्बागड़ा के पास की है। मृतकों की पहचान तुम्बागड़ा निवासी मनीष कुमार व परदेशी कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सतबरवा थाना क्षेत्र के तुम्बागड़ा निवासी मनीष कुमार व परदेशी कुमार बाइक से मंगलवार को पलामू किला मेला देखने जा रहे थे। इसी क्रम में सतबरवा के कंचन ढाबा के पास मेदिनीनगर से हजारीबाग जा रही दीपज्योति नामक यात्री बस से बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल युवकों को तत्काल तुम्बागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद जैसे ही इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई, उनके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
Author: Shahid Alam
Editor