पलामू डेस्क : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के तत्वाधान में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। ये आयोजन मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी में 21 नवंबर को शुरू होकर 28 नवंबर तक चलेगा। श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के पहले दिन यानि कि मंगलवार की सुबह में मेदिनीनगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर भी शामिल हुए।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने भरा जल
मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित महायज्ञ स्थल से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर निर्धारित मार्गों से होते हुए कोयल नदी के तट पर पहुंची। कोयला नदी के तट पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए विद्वान पुरोहितों के वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने अपने-अपने पवित्र कलश में जल भरा। कलश यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई। कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखकर अंतर्राष्ट्रीय भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर भी काफी अभिभूत हुए।
कलश यात्रा में हर वर्ग के श्रद्धालु हुए शामिल
श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा में बच्चे, वृद्ध, युवा, महिला, पुरुष तमाम वर्ग के श्रद्धालु शामिल हुए। भव्य कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस पवित्र कलश यात्रा में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। कलश यात्रा में विश्व प्रसिद्ध भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के साथ-साथ अर्जुन पाण्डेय उर्फ गुरु पाण्डेय, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया, पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता, पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक सिंह, भावी मेयर प्रत्याशी मनोज सिंह, निवर्तमान डिप्टी मेयर मंगल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतेजाम
श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाले गए भव्य व पवित्र कलश यात्रा में अपेक्षा के अनुरूप हजारों लोगों की भीड़ थी। चूंकि प्रशासन को कलश यात्रा में भीड़ होने का अंदेशा पहले से था। इसलिए इसकी तैयारी प्रशासन ने पहले से ही कर रखी थी। जिला प्रशासन ने कलश यात्रा के रूट पर वाहनों का परिचालन बंद करवा दिया था तथा वाहनों के परिचालन के लिए रूट को डाइवर्ट किया गया था। वहीं यात्रा वाले मार्ग में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए थे। मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी।
Author: Shahid Alam
Editor