नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : उंटारी रोड थाना के समीप मंगलवार को दोपहर में दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों घायलों को थाना गाड़ी से तत्काल अविलंब इलाज के लिए 22 किमी दूर विश्रामपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पूर्वडीहा निवासी 55 वर्षीय गिरिवर दुबे को बेहतर इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज, मेदिनीनगर रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चैनपुर ब्लॉक के पूर्वडीहा निवासी गिरिवर दुबे अपने रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे। इसी बीच उंटारी थाना के समीप बने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के समीप उनके बाइक की टक्कर सामने से आ रहे बरडीहा थाना कौवाखोह गांव के रहनेवाले प्रदीप रजवार की बाइक से हो गयी। वह अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। प्रदीप को भी काफी चोटें आई है। जबकि उनकी पत्नी बाल-बाल बच गयी । इस घटना में गिरिवर दुबे का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है। पुलिस दोनों बाइक को जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
Author: Shahid Alam
Editor