रामगढ़ डेस्क : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत चल रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सहित अन्य को दी गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रारूप 7 के लंबित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। वहीं इसके लिए उपायुक्त ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में पंचायत सचिव के माध्यम से कार्य पूर्ण करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उपायुक्त ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रारूप 6 के तहत प्राप्त हुए शत् प्रतिशत आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु विद्यालयों से प्राप्त हुए प्रीफिल्ड प्रारूपों को निष्पादित करने एवं होम टू रोल सर्वे के तहत जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाना है अथवा जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है, का नाम पंजी में संधारित करने को लेकर आवश्यक जानकारियां दी। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 23-रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, 22-बड़कागांव एवं 23-रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों सह अंचल अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor