Home » झारखंड » पलामू » पलामू : ज्वेलरी दुकान में चोरी का प्रयास, दुकान मालिक के जागने से घटना को अंजाम नहीं दे सके चोर

पलामू : ज्वेलरी दुकान में चोरी का प्रयास, दुकान मालिक के जागने से घटना को अंजाम नहीं दे सके चोर

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के प्रमुख कस्बा रेहला थाना से कुछ दूरी पर स्टेशन को जानेवाले मेन रोड में अवस्थित ज्वेलरी दुकान सोनी अलंकार ज्वेलर्स व बर्तन दुकान में मंगलवार मध्यरात्रि में शातिर चोर के गिरोह ने पूरे रौशनी और पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए आगे व पीछे का शटर और ताला तोड़ बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन प्रतिष्ठान के मालिक ओम प्रकाश सोनी के पुत्र आशीष कुमार की ऐन वक्त पर नींद टूट जाने से लाखों की संपत्ति बच गई। आशीष के द्वारा शोर मचाने पर दो अंदर दाखिल चोर पिछले दरवाजे से ईंट चलाते हुए निकल भागने में सफल हो गए। हालांकि चोरों ने पहले बाहर लगे सीसीटीवी को पलट दिया था। इसके बंद शटर गेट और ताला को रेती और रॉड से क्षतिग्रस्त कर अंदर घुसने के बाद डीवीआर को तार काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पड़ोस के घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। इधर इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक सदलबल पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के तुरंत बाद अपराधियों की संदिग्ध स्थल पर काफी खोजबीन की, परंतु कुछ पता नहीं चल पाया। इधर रेहला स्टेशन रोड के अबतक सबसे बड़ी चोरी की वारदात होने से संयोगवश बच जाने से प्रतिष्ठान मालिक ओम प्रकाश सोनी ने संतोष जताया है। वहीं रेहला बाजार के व्यवसायियों में इस घटना से भय व्याप्त है।इधर रेहला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!