रामगढ़ डेस्क : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के आलोक में 24 नवंबर 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक आयोजित होने वाले “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बुधवार को रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता वाहन द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित पंचायतों व गांवों में जाकर आम जनों को “आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले शिविरों, उनके स्थान एवं शिविर के दौरान आम जनों की समस्याओं को लेकर लगाए गए विभिन्न स्टॉल आदि के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर असीम कुमार, एसएमपीओ विक्रम सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor