धनबाद डेस्क : झामुमो के झरिया नगर अध्यक्ष राम गोविंद राम के शहरपुरा गुलगुलिया बस्ती स्थित घर में घुसकर करीब एक दर्जन युवकों ने तोड़फोड़ किया व परिजनों के साथ मारपीट की। घर में घुसे युवकों ने रामगोविंद राम के सात वर्षीय बेटे राघव, 30 वर्षीय बहन चिन्ता देवी व 70 वर्षीय मा की भी पिटाई कर दी। वहीं युवकों ने घर में रखे कई कीमती सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।घटना बीटी रात्रि करीब 8:00 बजे की है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में राम गोविंद राम ने बताया कि शाम में करीब 4:00 बजे मोबाइल को लेकर उसके भगीना दिलीप कुमार के साथ माझी बस्ती के युवकों के साथ झड़प हुई थी। उस वक्त माझी बस्ती के युवकों को वापस लौटा दिया गया था। दुबारा रात में करीब 8:00 बजे लगभग एक दर्जन युवक दिलीप को खोजते हुए घर में घुस गए और तोड़फोड़ व मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
दूसरे थाना क्षेत्र में घटना होने की बात कहकर पुलिस ने झाड़ा पल्ला
घटना के वक्त राम गोविंद राम घर पर नहीं थे। जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली, वे तत्काल घर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना सिंदरी थाना पुलिस को दी। सिंदरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि घटना का क्षेत्र बलियापुर थाना में आता है। इसलिए बलियापुर को सूचित करें। सिंदरी थाना की पुलिस ये बात कहकर चली गई। इधर राम गोविंद राम ने कहा कि उनका परिवार मारपीट की इस घटना से भय के साए में है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इधर बलियापुर थाना को सूचना देने के बावजूद देर रात तक पुलिस घटनास्थल नहीं पहुंची, जिससे क्षेत्र में रोष व्याप्त है।
Author: Shahid Alam
Editor