Home » झारखंड » पलामू » मुख्यमंत्री के पलामू दौरे को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री के पलामू दौरे को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

पलामू डेस्क : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू परिभ्रमण को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को कई निर्देश दिये। उन्होंने संभावित कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन स्टेडियम से हवाई अड्डा तक विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपते हुए इमानदारी पूर्वक दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए, चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दिन कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा। इस हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी उपविकास आयुक्त के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर सूची सौंपना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सभागार में नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता समेत जिले के अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे, वहम बैठक से सभी बीडीओ-सीओ भी वर्चुअल मोड से जुड़े रहे।
बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बनानेवाले एब्सेंट समझे जाएंगे, की जाएगी कारवाई 
बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, अभियंता को अनिवार्य रूप से अपने मुख्यालय में बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी एब्सेंट समझ जाएंगे। इसके बाद इन सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जायेगी।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!