पलामू डेस्क : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बैरिया चौक स्थित टीवी टावर के पास एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। टीवी टावर रोड में जोड़ के पास गुरुवार को एक अनियंत्रित एसयूवी ने कई बाइक व दुकान में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज एनएमसीएच, मेदिनीनगर में किया जा रहा है। दुर्घटना में मोटरसाइकिल व कार भी क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर टीओपी प्रभारी गौतम कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है।

Author: Shahid Alam
Editor