जलेश शर्मा, नीलांबर-पितांबरपुर : थाना क्षेत्र के बैरिया मोड़ के पास एक तेज़ रफ़्तार टेम्पू ने बाईक में जोरदार टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया। किन्तु ग्रामीणों ने पीछा कर बसोरा के पास से चालक सहित टेम्पू को पकड़ कर लेस्लीगंज पुलिस को सौंप दिया। इस घटना में बाइक पर सवार दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस सभी घायलों को नीलांबर-पितांबरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल संतोष कुमार को छोड़ दिया गया। जबकि घायल दोनों महिलाओं को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक टेम्पू तरहसी थाना क्षेत्र के देल्हा का बताया जा रहा है। घायल संतोष ने बताया कि वह अपने सास को इलाज़ कराने के लिए पत्नी के साथ मेदिनीनगर जा रहा था। इसी क्रम में पांकी-मेदिनीनगर मेन रोड पर बैरिया मोड़ के पास तेज़ रफ़्तार से आ रहा टेम्पू धक्का मारकर भागने लगा। लेस्लीगंज पुलिस ने चालक सहित टेम्पू को अपने कब्जे में ले लिया है।
Author: Shahid Alam
Editor