नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पीएस एकेडमी खेल संस्थान से विश्रामपुर अंचल के 17 चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता-2023 के तहत राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप वाईजीईएफआई फिट इंडिया यूथ गेम जूडो में भाग लेने आगरा एन्क्लेव स्टेडियम शुक्रवार शाम पहुंच गए हैं। यह नेशनल चैंपियनशिप 25 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा। विश्रामपुर अंचल से नेशनल गेम जूडो में अंडर-14 एवं 16 उम्र की ज्ञान दीप कॉन्वेंट रेहला से चार ,आरके प्लस टू जनता हाई स्कूल विश्रामपुर से तीन लड़कियां, सनातन विद्या निकेतन गोदरमा से चार लड़के, मदरसा सज्जदिया, कजरूकला, पांडू से छह लड़कियां यानि कि कूल मिलाकर 17 स्कूली खिलाड़ी दो दिनी जुडो प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाएंगे। पीएस एकेडमी के डायरेक्टर डॉ अज्जो सिद्दीकी के नेतृत्व में जूडो टीम आगरा पहुंच गई है।
Author: Shahid Alam
Editor