Home » राज्य » बिहार » औरंगाबाद : पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, छ: गिरफ्तार

औरंगाबाद : पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, छ: गिरफ्तार

बिहार डेस्क : राज्य की औरंगाबाद पुलिस ने मिनी गन फ़ैक्ट्री का उद्भेदन किया है। हथियार माफियाओं के द्वारा पंप हाउस के कमरे में हथियारों का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा था। मामले की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर छापा मार कर भारी मात्रा में हथियार को जब्त किया है। साथ ही मौके से पुलिस ने छ: आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

औरंगाबाद एसपी ने विस्तृत जानकारी 

औरंगाबाद SP स्वप्ना मेश्राम ने बताया कि दो विभिन्न थाना क्षेत्र दाउदनगर और ओबरा में आज सूचना के आधार पर मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन करते हुए कारोबारी के घर से अवैध हथियार बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि टेक्निकल और आसूचना के आधार पर जानकारी मिली दाउदनगर के जमुआवां गांव में कुछ दूरी पर स्थित बोरिंग रूम में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई के कर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सूचना के सत्यापन उपरांत तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण कर जमुआवां गांव में घेराबंदी एवं सुनियोजित तरीके से छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया है। साथ ही फैक्ट्री में काम कर रहे हैं पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके उपरांत दाउदनगर थाना में मामला दर्ज कर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियुक्त पर कार्रवाई की जा रही है और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

क्या-क्या हुआ बरामद 

गिरफ्तार अभियुक्त संजय विश्वकर्मा के स्वीकारोक्ति एवं निशानदेही पर उनके घर गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के मल्हया गांव में भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं सामग्री को बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सामग्रियों में 12 थरनेट देसी कार्बाइन , 03 थरनेट देसी कार्बाइन छोटा , 50 बोल्ट में लगाने वाला स्प्रिंग, 26 वेल्डिंग रॉड, 01 हेक्सा ब्लेड, 07 बड़ा रेती, 02 छोटा रेती, 02 लीवर, 01 सलाई रिंच, 01 गुना काटने वाला बड़ा कटर, 01 गुना काटने वाला छोटा कटर, 35 ड्रिल करने वाला टॉप, 09 लोहे का छोटा एवं बड़ा सुम्मा, 15 लोहे का छोटा बड़ा छेनी, 01 बंडल 3 इंच चौड़ा सरेस पेपर, 01 पेचकस, 01 छोटा रिंच गोटी, 10 लोहे का वासर, 01 पीले रंग का वेल्डिंग मशीन, 01 लाल रंग का वेल्डिंग वायर, 03 छोटा बड़ा लोहे का हथौड़ा, 02 लोहे की सड़सी, 01 रेड कटर मशीन, 01 छोटा लेथ मशीन, 02 लकड़ी का पीढ़ा, 01 हवा देने वाला लोहे का उपकरण, 01 जिंदा कारतूस (303 का) और दो बाइक बरामद किया गया है।

किसकी-किसकी हुई गिरफ़्तारी

एसपी स्वप्ना मेश्राम ने बताया कि इस मामले में अरवल जिला के कलेर थाना के कलेर निवासी जितेंद्र कुमार, दाउदनगर थाना के जमुआवा गांव निवासी बबन साव, दाउदनगर के ही ठाकुर बिगहा निवासी वकील पासवान, टेकारी थाना क्षेत्र के मल्हया गांव निवासी संजय विश्वकर्मा, ओबरा थाना क्षेत्र के घटारो गांव निवासी मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि संजय विश्वकर्मा पर टिकारी थाने में शस्त्र अधिनियम सहित कई मामले दर्ज हैं।

ओबरा के सोनबरसा से भी अवैध हथियार हुआ बरामद 

एसपी स्वप्ना मेश्राम ने बताया कि सूचना के आधार पर ओबरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में मुन्ना सिंह के घर में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में शस्त्र एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि सूचना मिली कि मुन्ना सिंह के द्वारा शस्त्र एवं जिंदा कारतूस रखकर उसकी खरीद बिक्री की जा रही थी। सूचना प्राप्त होते ही टीम गठित कर तकनीक साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए सोनबरसा गांव में मुन्ना सिंह के घर की घेराबंदी एवं सुनियोजित तरीके से छापेमारी की गई। उसके घर से 02 बड़ा राइफल मैगजीन सहित, 02 देसी पिस्तौल, 01 देसी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस (12 केएफ का), 02 कारतूस 7.6 केएफ का), 01 बड़ा रेती, 01 छोटा रेती, 01 पत्ती ब्लेड, 01 छेनी, 01 टेस्टर, 01 सलाई रिंच तथा 01 छोटा मोबाइल बरामद किया गया है। इस मामले मे आरोपी मुन्ना सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

छापामारी अभियान में कौन-कौन रहे शामिल

एसपी स्वप्ना मेश्राम ने बताया कि दोनों अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी राम इकबाल यादव, ओबरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामनाथ राय, ओबरा थाना के ही पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार, जिला सूचना इकाई औरंगाबाद के सभी सदस्य तथा दाउदनगर थाना के पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, दाउदनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नरेंद्र प्रसाद आदि शामिल रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!