गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद है। अनुमंडलीय अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी सकेंद्र राम पर शनिवार की अहले सुबह बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। उसे चाकू से गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया। सकेंद्र छत्तरपुर थाना क्षेत्र के चराई गांव का निवासी है, जो अस्पताल भवन के पीछे खुले में शौच करने गया था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम देने की कोशिश की। घटना के बाबत भुक्तभोगी सकेंद्र ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अस्पताल में ड्यूटी पर था। शनिवार को भोर में 3.30 बजे अस्पताल भवन से पीछे पूरब की ओर करीब 200 फीट दूर शौच करने गया। वहां दो अनजान व्यक्ति मौजूद थे। मुझे देख कर दोनो व्यक्ति मेरे पास आए और बिना कुछ कहे पूछे गर्दन पर चाकू से वार कर दिया, जिससे मेरी गर्दन कट गई। इसी बीच वहां से एक बाइक सवार गुजर रहा था। बाइक की लाइट देखकर दोनो लोग मुझे छोड़ कर भाग निकले, जिससे मेरी जान बची। तब में घायलावस्था में किसी तरह अस्पताल पहुंचा। सकेंद्र ने बताया कि वह देखने पर एक अपराधी को पहचान जाएगा। घायल सकेंद्र का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाबत उसने छत्तरपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन मिला है। पुलिस तहकीकात कर रही है। मामले का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor