नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड सभागार में हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण की अध्यक्षता 77-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पलामू जिला भाग अंतर्गत आनेवाले विश्रामपुर प्रखंड के बीडीओ विक्रम आनंद, नावाबाजार के प्रभारी बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, उटारी रोड, पांडू प्रखंड के बीडीओ राहुल उरांव की संयुक्त बैठक शनिवार अपराह्न हुई। इसमें मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यों की अद्यत्तन प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें सभी बीएलओ, सुपरवाइजर और कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से अधिक से अधिक नए मतदाता को प्रपत्र छह के माध्यम से जोड़ने के निर्देश दिया गया। साथ ही एसडीओ ने कम अथवा संतोषजनक इंट्री नहीं करानेवाले सुप्रवाइजर के विरुद्ध कारवाई करने की भी बात कही।इसके अलावा एसडीओ ने मतदाता जनसंख्या अनुपात, लिंगाुनुपात निष्कर्ष, मतदाता कार्ड में लगे श्वेत-श्याम फोटो को हटाकर रंगीन फोटो लगाना, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कम मतदानवाले मतदान केंद्र को चिंहित करना, घर-घर भ्रमण कर प्रपत्र सात के जरिए विलोपन कार्य करना तथा प्रपत्र आठ के जरिए मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार कीअशुद्धि का सुधार करने के काम को निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिया। बैठक में विश्रामपुर के सांख्यिकी पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद, कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेंद्र कुमार, राकेश तिवारी सहित सभी सुपरवाइजर और कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor