पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखण्ड में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन 27 नवंबर को आयोजित किया गया है। कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। पार्टी की स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी है। इस संदर्भ में पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी दी।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेसी नेता सह पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि पांकी के रेणु टॉकीज में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इस सम्मेलन में क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भाग लेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांकी-रांची मुख्य पथ पर स्थित सोरठ गांव के पास मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया जाएगा। वहां से सैकड़ों बाइक के साथ बाइक रैली के रूप में राज्यसभा सांसद कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू द्वारा कार्यकर्ताओं को आगामी आम चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिया जाएगा। मौके पर कांग्रेसी नेता ने कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी बेहद मजबूत स्थिति में है। यहां पार्टी हरहाल में चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ताओं की बदौलत जीत भी हासिल करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने क्षेत्र के अधिकाधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र यादव के साथ-साथ विजय प्रसाद, गिरेन्द्र कुमार शर्मा व अजय सिंह मौजूद थे।

Author: Shahid Alam
Editor