राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के सूलतानी बस स्टैंड के समीप एनएच-98 पर रविवार को कार व बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार 55 वर्षीय रामाश्रय पासवान की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे 26 वर्षीय उनका भतीजा ललन पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरईडीह गांव के निवासी बताए जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरा गांव से एक रिश्तेदार से मिलकर रामाश्रय पासवान अपनी भतीजी के रिश्ता के लिए बाइक से बिहार की ओर जा रहे थे। तभी सुलतानी बस स्टैन्ड के समीप सड़क पार करने के दौरान हरिहरगंज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार (जेएच 01 एफसी-0335) ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में रामाश्रय पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर हरिहरगंज व पिपरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु मेदिनीनगर भेज दिया। जबकि घायल युवक को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया की टक्कर मारने वाले कार को जब्त कर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है ।

Author: Shahid Alam
Editor