Home » झारखंड » राँची » बालूमाथ सड़क हादसा अपडेट : ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी व बेटे की मौत, बेटी गंभीर

बालूमाथ सड़क हादसा अपडेट : ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी व बेटे की मौत, बेटी गंभीर

घायल बच्ची को इलाज के लिए ले जाते परिजन

लातेहार डेस्क : झारखंड के लातेहार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूमाथ-रांची एनएच-22 पर चितरपुर गांव के समीप हुए हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के अनगड़ा दामोदर निवासी विजय गंझु (27 वर्ष), उसकी पत्नी देवन्ती देवी (24 वर्ष) तथा उसके पुत्र अमृत गंझु (08 वर्ष) के रूप में हुई है। दुर्घटना में विजय गंझु की छोटी बेटी अंकित कुमारी (03 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई है।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विजय गंझु हेरहंज थाना क्षेत्र के हुरटांड़ स्थित अपने ससुराल के पल्सर बाइक (जेएच 08 ई-0102) से अपनी पत्नी व दोनों बच्चों के साथ अपने घर चंदवा थाना क्षेत्र के अनगड़ा दामोदर लौट रहा था। इसी दौरान चितरपुर गांव के समीप अभिजीत ग्रुप के पावर प्लांट से स्क्रैप लेकर निकर रहे ट्रेलर ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और रौंदते हुए आगे निकल गया। दुर्घटना में विजय गंझु व बेटे अमृत गंझु की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और विजय गंझु की घायल पत्नी व बेटी को तत्काल बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सीएचसी में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ ध्रुव कुमार ने जांच के उपरांत पत्नी देवन्ती देवी को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल पुत्री को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी ने आर्थिक मदद देकर घायल बेटी को भेजवाया रिम्स 

उल्लेखनीय है कि गंभीर रूप से घायल अंकिता कुमारी को परिजन रिम्स, रांची ले जाने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे। उनकी परेशानी को देखते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने भावुकता और दयालुता का परिचय देते हुए परिजनों को आर्थिक मदद कर घायल को रिम्स, रांची भेजवाया। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे ले लिया है। बालूमाथ पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!