नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : बीआरसी अंतर्गत संचालित कुल 113 प्राथमिक, उत्क्रमित, राजकीय मध्य और स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में रविवार को संविधान दिवस मनाया गया। मौके पर सभी विद्यालयों में शिक्षकों व उपस्थित स्कूली बच्चों ने संविधान के मूल प्रस्तावना का पाठन कर उसके अनुपालन का सामूहिक संकल्प लिया। इसकी जानकारी देते हुए बीआरपी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि दूरस्थ और अतिसंवेदनशील रहे क्षेत्रों में अवस्थित लगभग 90 से अधिक सरकारी विद्यालयों में रविवार साप्ताहिक अवकाश दिवस होने के बावजूद स्कूल खोले गए। स्कूली बच्चों की उपस्थिति सामान्य से कम होने के बावजूद राज्य शिक्षा परियोजन, रांची के निर्देश के आलोक में संविधान दिवस पर निर्धारित कार्यक्रम सम्पन्न हुए। राजकीय कन्या मध्य विद्यालय रेहला, विश्रामपुर,स्तरोन्नत उच्च विद्यालय केतात भंडार, मध्य विद्यालय लालगढ़ विश्रामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरवादामर, झगरुआ, भलुही सहित स्थानीय नगर परिषद और प्रखंड क्षेत्र के प्रायः सरकारी स्कूल में संविधान दिवस के तय कार्यक्रम को लेकर विद्यालय खोले गए।
Author: Shahid Alam
Editor