नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पीएस एकेडमी द्वारा प्रशिक्षित विश्रामपुर व पांडू के जूडो स्कूली खिलाड़ी टीम ने जूनियर यूथ खेल फेडरेशन एजुकेशन इंडिया के अंतर्गत संचालित नेशनल जूनियर जुडो प्रतियोगिता में चमकदार प्रदर्शन कर झारखंड प्रांत तथा पलामू का नाम रौशन किया है। 26 व 27 नवंबर 2023 को आगरा एन्क्लेव स्टेडियम में आयोजित नेशनल जूनियर जुडो चैंपियनशिप मुकाबला में दोनों प्रखंड की संयुक्त जुडो खिलाड़ी टीम ने 2 स्वर्ण, 10 रजत तथा 5 कांस्य पदक हासिल किया है। आगरा एन्क्लेव स्टेडियम में यूथ गेम एजुकेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत नेशनल जूनियर जुडो चैंपियनशिप मुकाबला में विश्रामपुर पांडु की जुडो टीम ने कुल 17 पदक जीते हैं। इनमें स्वर्ण पदक स्कूली जुडो खिलाड़ियों में मुन्नी कुमारी, विकास कुमार यादव ने जीतकर अपने दमखम और कौशल का प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों से लोहा मनवाया। वहीं प्रिंस कुमार, रोहित कुमार, आलोक कुमार, संजीवनी कुमारी, रंजना कुमारी, निशा कुमारी, मरियम खातून, अफसाना खातून, गोसिया खातून, सोनी कुमारी ने रजत पदक जीता है। कांस्य पदक विजेता में नरगिस बानो, अंजुम आरा, काजल कुमारी, तरन्नुम खातुन, शाहजहां खातून का नाम शामिल है। इस नेशनल चैम्पियनशिप मुकाबले में 18 राज्य के जुडो खिलाड़ी शामिल हुए। झारखंड जूडो के खिलाड़ियों का मुकाबला में दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान के खिलाड़ियों के साथ हुआ। यूथ गेम एजुकेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया ने झारखंड पीएस एकेडमी के निदेशक डॉक्टर अज्जो सिद्दीकी को उनके बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।
Author: Shahid Alam
Editor