Home » झारखंड » पलामू » पलामू : उपायुक्त ने +2 विद्यालयों, इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालयके प्राचार्यों के साथ की बैठक, मतदाता सूची में नए वोटर को जोड़ने में सहयोग करने को कहा

पलामू : उपायुक्त ने +2 विद्यालयों, इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालयके प्राचार्यों के साथ की बैठक, मतदाता सूची में नए वोटर को जोड़ने में सहयोग करने को कहा

पलामू डेस्क : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला अंतर्गत सभी +2 विद्यालयों, इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने सभी प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी योग्य युवाओं का वोटर आईडी कार्ड बनाने को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार कार्य कर रहा है। ऐसे में इस कार्य को और गति देने व शत-प्रतिशत योग्य युवाओं जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के हो चुके हैं, उन सभी का वोटर कार्ड बनाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि सभी युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में समाहित कराने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से भी 18 वर्ष पूरे कर चुके विद्यार्थियों का ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से तैयार प्री-फील्ड फॉर्म-6 जिला में उपलब्ध कराया गया है, जिसे सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है। उपलब्ध कराए गए प्री फील्ड फॉर्म-6 में सभी विद्यार्थियों की विवरणी भरते हुए आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसे निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय को वापस की जानी है, जिसकी एंट्री ईआरओ द्वारा करायी जायेगी। इसके अलावे खाली फॉर्म-6 भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी +2 विद्यालय, इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालय को भेजी गई है। उक्त प्रपत्र में वैसे विद्यार्थियों की विवरणी भर कर जमा की जायेगी, जिनका विवरण प्री-फील्ड फॉर्म-6 के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है एवं वे मतदाता बनने की अहर्ता रखते हैं। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को निर्वाचन प्रणाली एवं मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी न्यूनतम सुविधाओं यथा रैंप, विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि की सुविधाएं बहाल करने में आवश्यक सहयोग की बात कही। मौके पर उपरोक्त के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कु उपस्थित रही।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!