रांची डेस्क : जिले के बुढ़मु थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत की खबर सामने आई है। अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल है। घटना सोमवार देर शाम 7:00 बजे की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान नवदा गंझुटोला निवासी छोटेलाल गंझु (28 वर्ष) व कर्मा गंझु (32 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं इस दुर्घटना में तीसरा युवक विक्रम गंझु घायल है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छोटेलाल गंझु, कर्मा गंझु तथा विक्रम गंझु सोसई जतरा मेला देख कर नवदा गंझुटोला स्थित अपने घर बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो युवकों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक विक्रम गंझु गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार होने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझु ने मौके पर से घायल को बुढ़मु सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लाकर थाना ले आई है। मंगलवार को शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor