नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय स्थित पुस्तक भंडार के प्रोपराइटर और सीएसपी संचालक अजय गुप्ता अपनी पत्नी के साथ प्रतिष्ठान बंद करके देर संध्या बाइक से सात किमी दूर कुटूमू ( पांडू ) जाते समय छह हथियारबंद अपराधियों ने दंपति से भयभीत करके 1.15 लाख रुपए नकद लूटने के बाद अंधेरे में आराम से चंपत हो गए। लूट के शिकार हुए दंपति ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ विश्रामपुर से पांडू जानेवाले मुख्य पथ पर पड़नेवाले अपने गांव कुटमू जा रहे थे। घर से महज़ एक किमी पहले महुआतर बस स्टॉपेज के पास लगभग 6 अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक रोककर उनकी कनपटी में पिस्टल सटाकर उन्हें थप्पड़ मारे। इसके बाद उनके झोले में रखे एक लाख रुपए और पत्नी के पर्स में रखे हुए पंद्रह हजार रूपए भयभीत कर लूट लिए। इसके बाद सभी चौहान टोला लेदुका की ओर निकल गए। भुक्तभोगी ने बताया कि लुटेरों के पास एक मोटरसाइकिल भी थी। इसी से लुटेरों ने अजय गुप्ता के मोटरसाइकिल के सामने लगाकर लूट का अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राहुल गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। वहीं बरवाही कुटमू के कई ग्रामीण और नवयुवक भी वहां पहुंचे। हालांकि तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। इधर विश्रामपुर-पांडू मुख्यपथ के महज नौ किमी के फासले में संध्या ढलते हुई लूट की घटना से पास के पांडू प्रखंड मुख्यालय बाजार में सनसनी फैल गई है।
Author: Shahid Alam
Editor