Home » झारखंड » पलामू » आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित, दिव्यांग महिला को मिला ऑन स्पॉट पेंशन

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित, दिव्यांग महिला को मिला ऑन स्पॉट पेंशन

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रखण्ड मुख्यालय के मोतीराज महिला इंटर कालेज के समीप राधाकृष्ण मैदान पर बुधवार को वार्ड संख्या 7 से 10 के लिए आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट देने के लिए स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम में छतरपुर एसडीओ हीरा कुमार, एलआरडीसी विजय केरकेट्टा, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया, सीओ यामुन रविदास, कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। शिविर में हरिहरगंज पूर्वी की दिव्यांग महिला अनीता देवी का ऑन स्पॉट पेंशन स्वीकृत किया गया। सीईओ यामुन रविदास तथा कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया ने उक्त महिला को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपा। जबकि महिला व बाल विकास परियोजना द्वारा एक महिला की गोद भराई तथा एक बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया। वहीं सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी, कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पेंशन तथा शहरी आवास के लिए सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम में छ: दर्जन से अधिक मरीजों को जांच कर दवा दिया गया। कार्यक्रम में बीपीएम रेखा कुमारी, सामुदायिक संगठनकर्ता विचित्रा कुमारी, सीएलटीसी संजय कुमार राणा, डॉ तोहिद अहमद, महिला पर्यवेक्षिका सुमित्रा कुमारी, सीएचओ सुशीला तिर्की, एमपीडब्ल्यू राजेश कुमार, सोनू कुमार, एएनएम सरोजनी देवी, शांति कुमारी, टीवी सुपरवाइजर संतोष कुमार के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

राजनेताओं ने कहा धरातल पर नहीं हो रहा है कार्य

सरकार द्वारा चलाई जा रहे आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम पर स्थानीय राजनेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। इस संबंध में राजद के वरिष्ठ नेता कमलेश यादव, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन, आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी ने कहा है कि कार्यक्रम का उद्देश्य अच्छा है। परंतु राज्य सरकार की इच्छा शक्ति की कमी के कारण जमीनी स्तर पर कार्य नहीं हो रहा है। लोगों के समस्या समाधान की बजाय सरकार प्रचार पर ज्यादा भरोसा कर रही है। मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकने के लिए ऐसे कार्यक्रम में धोती, साड़ी, कंबल का वितरण कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता सरकार के इस कार्य को अच्छी तरह समझती है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!