राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र के दलपतपुर गांव स्थित देवी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हेतू गुरुवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा साकेत बिहारी दास उर्फ फलाहारी बाबा के नेतृत्व में निकाली गई । मालूम हो कि दलपतपुर गांव स्थित पंचायत सचिवालय के प्रांगण में देवी मंदिर निर्माण होना है। इसकी भूमि पूजन के लिए गांव का भ्रमण करते हुए जल यात्रा देवगन धाम डैम पहुंची। जहां संकल्पित जल को कलश में भरकर भूमि पूजन स्थल लाया गया। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन कर्ताओं ने बताया कि नव दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन आगामी 9 अप्रैल 2024 से 17 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा। इसमे रामलीला व प्रवचन का कार्यक्रम भी होगा. इस मौके पर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया शिवनंदन यादव, मुखिया पति राजेंद्र यादव, उप प्रमुख पति उपेंद्र यादव, उपाध्यक्ष युगेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष उमेश यादव, उप कोषाध्यक्ष सुनील यादव, सचिव कैलाश यादव, उप सचिव अनिल यादव, संचालक शिवलाल, सूचना मंत्री अखिलेश, सदस्य सत्येंद्र, सचिन, सुरेश, प्रसाद, सुदामा, मिथिलेश, योगेंद्र, धनंजय, प्रमोद, विक्रम सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor