गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : 30 नवंबर को झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा का जनाधिकार यात्रा का समापन छत्तरपुर में किया गया। विगत 15 नवंबर बिरसा मुंडा जयंती से लगातार भाजपा हटाओ, देश बचाओ राज्यव्यापी जन अभियान के तहत बढ़ती मंहगाई और केंद्र सरकार की गलत नीतियों कुशासन के कारण आम आदमी पर पड़ रहे नकरात्मक प्रभाव को जनता तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में पदयात्रा और जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस पदयात्रा में केंद्र सरकार द्वारा कमरतोड़ महंगाई को न रोक पाने, गरीबों को मारने और अमीरों को पालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने मोदी सरकार की किसान, मजदूर, गरीब, एवं लघु व्यापारियों के खिलाफ जारी घटिया नीतियों एवं बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की सरकार पर अपना आक्रोश निकाला। कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है तब से महंगाई नित नए रिकार्ड बना रही है। केंद्र की गलत नीतियों का खामियाजा सिर्फ छोटे व्यापारी, मध्यमवर्ग, किसान और मजदूर भुगत रहा है। हम बढ़ते खाद्य तेल की बात करें अथवा बढ़ते पेट्रोल-डीजल की हर मामले में मोदी सरकार ने गरीबों-मजलुमो के खिलाफ अपनी योजनाओं से आग ही उगला है। कुशासन के ये नौ साल भारत को सात सौ साल पीछे धकेलने सफल रही है। इस पूरे जनाधिकार यात्रा और जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने में झामस के जिला सचिव रामराज पासवान, राज्य कमेटी सदस्य रवींद्र भुइयां, जिला कमेटी सदस्य लालमोहन प्रजापति, संजय सिंह खरवार, संगीता प्रजापति, भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य कपिलदेव प्रजापति व लक्ष्मी देवी का सक्रिय योगदान रहा।
Author: Shahid Alam
Editor