Home » झारखंड » राँची » पलामू : सीएम ने करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

पलामू : सीएम ने करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

पलामू डेस्क : सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दो दिवसीय पलामू प्रवास के दूसरे दिन जिला मुख्यालय के पुलिस स्टेडियम से पलामू को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री शुक्रवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर उनके साथ राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता व मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। सीएम ने कार्यक्रम स्थल से 99 करोड़ की लागत से निर्मित 110 योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने मौके पर 91.46 करोड़ की लागत से बननेवाले 72 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इसके आलवे सीएम ने कई लाभुकों के बीच परिसंपतियों का भी वितरण किया। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्व की डबल इंजन की सरकार में लोगों को हक़-अधिकार नहीं मिल पाता था। कभी कोई पदाधिकारी गांव-पंचायत नहीं जाता था। किसी भी वर्ग के लिए काम नहीं होता था। लोगों को हमारी सरकार से कई आशाएं हैं। उसी की पूर्ति हेतु मैं काम कर रहा हूं। विपक्ष के लोग राज्यभर में लगने वाले इन शिविरों में नहीं जा रहे हैं। इस शिविर में आने के लिए उन्हें निमंत्रण भी दिया गया था, तब भी वे नदारद हैं। क्या ये गरीब-गुरबा को मदद नहीं पहुंचा सकते? अगर ऐसा है, तो विपक्ष के साथ न आदिवासी है, न गरीब है, न दलित है, न पिछड़ा है, न किसान, मजदूर, न युवा, और न महिला है। उनके साथ सिर्फ पूंजीपतियों का जामवाड़ा है।

सीएम ने पंचायत स्तरीय शिविर में मौजूद मुखिया से किया सीधा संवाद

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के पंचायत स्तरीय शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से सीएम हेमंत सोरेन ने सीधा संवाद किया। सीएम ने सबसे पहले हरिहरगंज प्रखण्ड के खड़गपुर पंचायत में आयोजित शिविर में उपस्थित पंचायत की मुखिया काजल कुमारी से ऑनलाइन माध्यम से संवाद किया। उन्होंने शिविर की पूरी जानकारी ली तथा पूछा कि अधिकारी कार्य कर कर रहे हैं या नहीं, किस काउन्टर पर सबसे अधिक भीड़ है। इसके बाद पांकी प्रखण्ड के पकरिया पंचायत से कनेक्ट करने का प्रयास किया गया। लेकिन तकनीकी वजह से पकरिया पंचायत से कनेक्ट नहीं हो सका। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने हुसैनाबाद प्रखण्ड के बड़ेपूर पंचायत की मुखिया सुषमा देवी से संवाद किया और शिविर की जानकारी ली।

सीधा संवाद में छात्राओं ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए जताया आभार

ऑनलाइन माध्यम से सीधा संवाद के दौरान मुख्यमंत्री में स्कूली छत्राओं के भी बात किया। छात्राओं ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर आभार जताया। सीएम से बात करते हुए हुसैनाबाद प्रखण्ड के बड़ेपूर पंचायत की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा साफिया शमीम और कक्ष दसवीं की छात्रा माहीन सबा ने कहा कि इस योजना के हमें जो पैसे प्राप्त हुए हैं, उससे हमें आगे पढ़ाई को जारी रखने में काफी मदद मिलेगी। सीएम ने छात्राओं को अपनी पढ़ाई हरहाल में जारी रखने को कहा और सरकार से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

जाने किसने क्या कहा

सीएम जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं तो विपक्ष के सीने पर लोट रहा है सांप : मिथलेश ठाकुर, मंत्री

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे भाजपा के सभी विधायको पर कटाक्ष किया। मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह झामुमो, कांग्रेस, राजद या किसी भी पार्टी विशेष का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह राज्य की जनता व राज्य के सरकार का कार्यक्रम है। विधायको की अनुपस्थिति दर्शाता है कि वे सकारात्मक विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर विपक्ष के विधायक यहां होते तो अपने संबोधन में कार्यक्रम की कमी व फायदे को भी बताते। यदि कुछ और जोड़ना होता तो सरकार को सुझाव देते। लेकिन उन्हें जनकल्याण से कोई मतलब नहीं है। वे जनकल्याण के हर कार्यक्रम को राजनीति से जोड़कर देखते हैं। आज सीएम जनसमस्याओं के निदान के लिए पंचायतों में जा रहे हैं तो सत्ता के लोलुप लोगों के सीने पर सांप लोट रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने अगर जनता के लिए सोचा होता तो आज ये कार्यक्रम करने की जरूरत नहीं होती, अबतक जनता को सारे लाभ मिल चुके होते।

लोगों के बीच जाकर समस्याओं को जान कर कैबिनेट में नियम बनाकर समस्या मिटाते हैं सीएम : बादल पत्रलेख, मंत्री 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों के बीच जाकर लोगों की समस्याओं को जानते-समझते हैं और फिर उसके निदान के लिए कैबिनेट में नियम बनाते हैं। हमारा सौभाग्य है कि हम ऐसे मुख्यमंत्री के साथ कार्य कर रहे हैं, जिन्होंने किसी के लिए नहीं, पूरे समाज और सभी वर्ग के लिए फैसला लिया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को हमारी सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना लागू कर एक बार में 22 लाख लोगों को पेंशन देने का काम किया। आज राज्य के हर घर तक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है। उन्होंने नाम तक बताते हुए कहा कि एक परिवार में दो पीढ़ियां पेंशन पा रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित कर दिया गया। प्रधानमंत्री आवास के लिए सीएम ने दिल्ली जाकर प्रयास किया। लेकिन केंद्र ने मुंह फेर लिया। तब सीएम ने कहा कि केंद्र झारखंड की जनता से मुंह फेर सकती है, मैं नहीं। सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की कमी को पूरा करने के लिए अबुआ आवास योजना शुरू किया। इस योजना के तहत 16230 हजार करोड़ रुपए खर्च करके आठ लाख लाभुकों को तीन कमरों का अबुआ आवास दिया जाएगा।

पूर्व की सरकारों में नहीं होता था जनता का काम : सत्यानंद भोक्ता, मंत्री 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि पूर्व की सरकारें ऑफिस में बैठ कर समस्या सुनते थे, लेकिन निदान नहीं होता था। आज हम ऐसे सीएम के साथ काम कर रहे हैं, जिन्होंने राज्य की जनता के लिए काम किया है। हमारी सरकार में लगातार योजनाएं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही है। मौके पर उन्होंने श्रम विभाग के डाटा को भी घोषित किया।

इस कार्यक्रम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा योजना का लाभ : रामचन्द्र सिंह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम लेकर आई है। इस कार्यक्रम से आमजन को काफी लाभ हो रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री सराहना के पात्र हैं।

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!