राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिले के विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने अपने ही विभाग के जेई के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रामगोपाल राम ने हरिहरगंज थाना में अपने ही विभाग के कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग कर विद्युत चोरी करने तथा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई है। वही इस मामले में शहरी क्षेत्र के रामपूर ग्राम निवासी उपभोक्ता शंभू कुमार को भी आरोपित बनाया गया है।
जानें क्या है मामला
प्राथमिकी के अनुसार गत 22 नवंबर को रामपुर निवासी शंभू कुमार को विद्युत उर्जा चोरी करने के खिलाफ कनेक्शन काटते हुए हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या-142 दर्ज की गई थी। परंतु 28 नवंबर को अनिल कुमार सिंह द्वारा मानव दिवस कर्मी नीतीश कुमार तथा उमेश विश्वकर्मा को शंभू कुमार का लाइन जोड़ने के लिए कहा गया। परन्तु मानव दिवस कर्मियों ने इनकार कर दिया। इसके बाद कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद द्वारा उक्त कनेक्शन को जोड़ने के लिए शहरी फीडर का 11 केवीए लाईन का स्वयं शटडाउन लेकर दिया गया, जो झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के नियम के विरुद्ध है। उक्त सूचना पर कार्यपालक अभियंता द्वारा टीम गठित कर मामले की जांच करने पर सत्य पाया गया। जांच के दौरान कार्यपालक अभियंता के अलावा मानव दिवस कर्मी नीतीश कुमार, सहनोद आलम, रोहित कुमार, बृजेंद्र पासवान, रियाजुद्दीन अंसारी, उमेश विश्वकर्मा, जावेद आलम, अजय कुमार मेहता, साजन कुमार, कुशल श्रमिक सुरेश मेहता तथा पुलिस बल उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor