लातेहार डेस्क : जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के बरवाडीह-बड़काकाना रेल खंड पर एक हादसा हो गया है। ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है। यह हादसा केचकी रेलवे स्टेशन के समीप केचकी-मंगरा के बीच कचनपुर में पोल संख्या 268/20 के पास हुआ है। फिलहाल मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मृतक दोनों युवक ईंट भट्ठा में मजदूरी का काम करते थे। शनिवार को कुछ लोग रेलवे ट्रैक से गुजर रहे थे, तभी उनलोगों ने ट्रैक पर पड़े हुए शव को देखा। ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के बाद युवकों के शवों को हटाने के लिए आरपीएफ पुलिस तथा बरवाडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। थोड़ी देर के लिए ट्रैक से ट्रेनों के के परिचालन को रोका गया है। हालांकि युवकों के मौत के कारणों के बारे में स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा सकता। आशंका जताई जा रही है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान दोनों किसी ट्रेन की चपेट में आ गए होंगे, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor