Home » झारखंड » पलामू » जमीन विवाद को लेकर पहले महिला को पीटा, फिर कुएं में फेंका, भुक्तभोगी महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार

जमीन विवाद को लेकर पहले महिला को पीटा, फिर कुएं में फेंका, भुक्तभोगी महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार

पलामू डेस्क : जमीन विवाद में एक महिला की हत्या का मामला पलामू जिले से सामने आया है। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर ललिता कुंवर एक महिला की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त महिला के देवर व दो भतीजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरिया गांव में ललिता कुंवर नामक महिला व उसके गोतिया के बीच भूमि विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम महिला के देवर व उसके भतीजों ने मिलकर महिला की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी तथा उसके बाद उसे कुएं में फेंक दिया। घटना के बाद ललिता कुंवर के बेटे व अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से लालती देवी को कुएं से बाहर निकाला और इलाज के लिए गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

महिला की मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ललिता कुंवर के देवर यमुना प्रजापति तथा भतीजे देवनारायण प्रजापति व नागेंद्र प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!