नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय के सोरडीहा मेन रोड स्थित निजी शिक्षण संस्थान संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पाटन व विश्रामपुर में पर्यावरण संरक्षण पर पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा दो से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्रों ने अपनी कलात्मकता एवं ज्ञान के आधार पर कई चित्रांकन कर उन चित्रों में रंग भरे। छात्र-छात्राओं ने अपनी इच्छा एवं समझ के आधार पर विषय का चुनाव करके सुंदर चित्र प्रस्तुत किए। पर्यावरण की आवश्यकता एवं महत्व को समझाने के लिए अलग-अलग आकर्षक फेस पेंटिंग एवं स्लोगन से बच्चों ने पर्यावरण के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। प्रतियोगियों का मूल्यांकन चित्र रचना, सजावट, स्वच्छता, विषयानुकूलता एवं समय सीमा के आधार पर किया गया। वहीं स्कूल की डिप्टी डायरेक्टर पूनम तिवारी, प्रधानाचार्य आर के सिंह व को-ऑर्डिनेटर आरती सिंह ने प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। विद्यालय की डायरेक्टर पूनम तिवारी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मक तथा कलात्मक सोच विकसित करना है। उन्होंने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा विजेता छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यदि हमें हमारा भविष्य बचाना है तो सबसे पहले पृथ्वी और हमारे आसपास मौजूद पेड़ों को बचाना होगा। प्रधानाचार्य आर के सिंह ने बच्चों को पर्यावरण की रक्षा की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि प्राकृतिक पर्यावरण से ही मानव का विकास संभव है। कला जीवन का एक पहलू है। जीवन के हर क्षेत्र में कला विद्यामान है। अतः किसी भी कार्य को कलापूर्ण ढंग से करना चाहिए। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

Author: Shahid Alam
Editor