बिहार डेस्क : सोशल मीडिया पर किशोरी को एक युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया। युवक ने नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा नाबालिग किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी ले लिया। जब किशोरी ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी युवक ने युवती के वीडियो व फोटो को वायरल कर दिया। घटना बिहार के पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र की है। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि छ: माह पहले फुलवारी शरीफ के एक इलाके का रहने वाला युवक सोशल मीडिया के माध्यम से किशोरी के संपर्क में आया था। बाद मे दोनों दोस्त बन गए। नाबालिग पीड़िता का कहना है कि युवक ने उससे शादी का वादा कर अवैध संबंध बनाया था तथा उसका आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी ले लिया था। जब लड़की ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने आपत्तिजनक वीडियो व फोटो को वायरल कर दिया। जब इसकी जानकारी परिवार वालों को मिली तो परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन तत्काल पीड़िता को लेकर फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे और युवक के खिलाफ़ प्राथमिक दर्ज करायी। पुलिस द्वारा नाबालिग किशोरी का मेडिकल टेस्ट और कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है।
क्या कहना है थानाध्यक्ष का
इस संबंध में थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ नाजायज संबंध बनाने और आपत्तिजनक फोटो वह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने समेत अन्य आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor