कोडरमा डेस्क : जिले की पुलिस ने एस्कॉर्ट कॉल गर्ल सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का उद्भेदन किया है। जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र तेलोडीह गांव से पुलिस ने इस गिरोह में शामिल छ: लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ठगी करने के लिए कई वेबसाइट को बना रखा था, जहां एस्कॉर्ट सर्विस के लिए मोबाइल नंबर भी डाला गया था। आरोपी वेबसाइट व मोबाइल नंबर के जरिए कॉलगर्ल सर्विस देने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे।
वेबसाईट के जरिए ग्राहकों को फंसाया जाता था
इस मामले में जिले के एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर डोमचांच अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। टीम ने छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गिरोह से जुड़े आरोपियों ने सिंपल स्कॉट सर्विस तथा इन शलोका डॉट कॉम के नाम से वेबसाइट बना रखा था तथा उस पर एक मोबाइल नंबर भी डाला हुआ था। ग्राहक मोबाइल नंबर पर कॉल करता और जब सर्विस लेने के लिए हामी भरता तो एक रकम तय की जाती और उसे ऑनलाइन माध्यम से अकाउंट में ट्रांसफर कराया जाता और ग्राहक से ठगी की जाती थी।
रेट तय कर लड़की भेजने का झांसा देकर की जाती थी ठगी
ग्राहक जब वेबसाईट पर दिए गए नंबर पर कॉल करता तो उससे पूछा जाता था कि किस तरह की लड़की चाहिए। उसके बाद ग्राहकों को लड़कियों की कुछ फेक फोटो भेजी जाती थीऔर ग्राहक के पसंद के अनुसार रेट तय किया जाता था। एक रात के लिए ₹5000 से ₹35,000 तक का रेट तय किया जाता था। रेट तय होने के बाद फोनपे, गूगलपे व अन्य ऑनलाइन माध्यम से रकम मंगाई जाती थी। रकम मांगने के बाद ठगी करने वाले ग्राहकों को शहरों के बड़े होटलों में के नाम बताकर उसमें कमरा नंबर बुक होने की बात कही जाती थी और कमरा नंबर बताया जाता था। जब ग्राहक होटल पहुंचता था तो उसे पता चलता था कि वहां न तो कोई कमरा बुक है और न कोई लड़की है और तब उसे ठगी का पता चलता था। लोकलाज के डर से ऐसे ठगी के मामले में ठगी के शिकार लोग शिकायत भी नहीं कर पाते थे।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
एसपी द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने छापामारी करते हुए मरकच्चो थाना क्षेत्र के तेलोडीह निवासी सचिन राणा (20 वर्ष), प्रवीण कुमार राणा (18 वर्ष), भृगुपतिनाथ गुप्ता (23 वर्ष), विकास कुमार साव (20 वर्ष), संतोष गुप्ता (18 वर्ष) तथा विवेक साव (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी तेलोडीह गांव के ही निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल, 05 एटीएम कार्ड, 01 पैन कार्ड व ₹20,000 नकद बरामद किया है।
रहन सहन से लोगों को हुआ शक
बताया जा रहा है कि मरकच्चो के ग्रामीण इलाके से संबंध रखने वाले आरोपित युवकों की ठाठ-बाट देखकर आसपास के लोगों को शक हो रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को भी मिली थी। सूचना का सत्यापन के बाद पुलिस को इनके गोरखधंधा का पता चला था। सत्यापन के दौरान पता चला था कि जामताड़ा स्टाइल से प्रेरित कुछ युवक साइबर ठगी का धंधा कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
Author: Shahid Alam
Editor