पलामू डेस्क : जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित चियांकी में सोमवार सुबह एक हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक घर में घुस गया। इस हादसे में मकान मालिक राजेन्द्र पाण्डेय को मामूली चोट लगी है। जबकि घर अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए हैं। हादसे के कारण घर का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा कई सामान भी बर्बाद हो गये हैं।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रहा हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क की किनारे मौजूद राजेंद्र पाण्डेय के घर में घुस गया। हादसे के वक्त घर के सभी लोग घर के पीछे वाले कमरे में थे। हाइवा के टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर घरवाले और आसपास के लोग जुट गये और इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर हाइवा को जब्त कर लिया और मामले की छानबीन में जुट गयी। इधर घरवालों ने बताया कि पीछे वाले कमरे में होने के कारण घर के लोग बाल-बाल बच गए। वरना जिस तरह से हाइवा की टक्कर में घर क्षतिग्रस्त हुआ है, अगर कोई भी सामने के कमरे में होता आज एक बड़ा हादसा हो सकता था।
Author: Shahid Alam
Editor