गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ छत्तरपुर प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में सोमवार को शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन प्रशिक्षु आईएएस के.रवि कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी विश्वजीत महतो, प्रखंड प्रमुख उर्मिला कुमारी, उपाध्यक्ष संतोष यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह व सदस्य मुस्तफा अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बॉल को किक मार कर किया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 20 पंचायतों की टीम भाग ले रही है। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ के.रवि कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता कराने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि पंचायत से प्रखंड, प्रखंड से जिला तक बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर राज्य से देश तक खेलने का अवसर प्रदान करेगी। आप सभी को अपने प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त हुआ है। उद्घाटन मैच सिलदाग बनाम दिनादाग टीम के बीच 10 बजे से खेला गया। इसके बाद 11 बजे कचनपुर बनाम नौडीहा, 12 बजे चराई बनाम बगैया, 1 बजे पिंडराही बनाम मुरुमदाग और 2 बजे मुनकेरी बनाम चीरू टीम के बीच फुटबॉल मैच आयोजित हुई। शेष 10 पंचायतों की टीम मंगलवार को मैच खेलेगी। प्रतियोगिता के 5 सफल टीमों में सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को 10 बजे से होगा। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाड़ियों को प्रखंड स्तरीय, जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय पर खेलने का अवसर मिलेगा। फुटबॉल मैच का लाइव कमेंट्री स्वयंसेवक संघ के जिला उपाध्यक्ष रविशंकर यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड नाजिर मनोज कुमार के अलावा संबंधित पंचायतों के सचिव, मुखिया व जनप्रतिनिधि सहित प्रखंडकर्मी सक्रिय दिखे।
Author: Shahid Alam
Editor