Home » झारखंड » पलामू » पलामू : ट्रक और पिकअप वैन में भीषण टक्कर, हादसे में दो लोग घायल

पलामू : ट्रक और पिकअप वैन में भीषण टक्कर, हादसे में दो लोग घायल

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पिपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत विजय तारा पेट्रोल पंप से आगे एनएच-98 पर सोमवार को ट्रक और पिकअप के आमने-सामने हुई टक्कर में पिकअप चालक सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बिहार के फेसर स्टेशन पोखराहा गांव निवासी छेदी साव के 45 वर्षीय पुत्र चालक अजय साव तथा बारूण थाना क्षेत्र के कजवा कुड़वां निवासी कामता सिंह के 25 वर्षीय पुत्र दिनू कुमार का नाम शामिल है। इस संबंध में पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पिकअप (बीआर 11 एस-3015) छतरपुर के तेतरियाडीह धान काटने के लिए मजदूर के लिए आ रहा था। इस दौरान छतरपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूचना मिलने के तुरंत बाद छतरपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। हादसे में पिकअप वैन का खलासी दीनू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दाहिने आंख और सिर में गंभीर चोट लागि है। साथ ही  उसका बायां पैर टूट गया है। वहीं चालक गाड़ी के अंदर फंसने के कारण अंदरूनी चोट लगी है। घायल दोनों लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!