नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-01 व वार्ड-02 के लिए भालोटांड़ स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया था। हालांकि इस शिविर में कई लाभुकों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। लेकिन शिविर में एक ऐसी महिला पहुंची थी, जिसे इस शिविर में तो क्या, आज तक किसी भी जन कल्याणकारी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। महिला पूरी तरह से नेत्रहीन है। इसके बावजूद ना तो उसका राशन कार्ड है और ना ही इसे सर्वजन पेंशन योजना में किसी तरह का लाभ मिल रहा है।
जानें क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला विश्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के भलुही निवासी चिन्ता देवी का है। 40 वर्षीय महिला चिन्ता देवी जन्म से ही नेत्रहीन है। महिला की तीन बेटियां भी हैं। लेकिन आधार कार्ड नहीं होने के कारण ना तो उसका आज तक राशन कार्ड ही बन पाया, ना ही किसी तरह की पेंशन की स्वीकृति हुई और ना ही बेटियों को किसी योजना का लाभ मिला है।
नेत्रहीन होने के कारण नहीं बन पा रहा आधार कार्ड
चूंकि महिला पूरी तरह से नेत्रहीन हैं। ऐसे में उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। वर्तमान समय में किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है, तो उसे किसी योजना का लाभ भी नहीं मिला है। शिविर में पहुंची महिला ने मौके पर मौजूद बीस सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, बीस सूत्री सदस्य इनामुल हक गुड्डू व नगर परिषद क्षेत्र के पीएम आवास योजना के ब्रांड एंबेसडर पेंटर जिलानी व अन्य अधिकारियों से आधार कार्ड बनवा देने की गुहार लगाने पहुंची थी।
प्रतिनिधिओं ने महिला को योजनाओं का लाभ देने की अपील की
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने पलामू के सिविल सर्जन से नेत्रहीन दलित महिला दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने का आग्रह किया। साथ ही प्रखंड के बीडीओ सह सीओ विक्रम आनंद से उसका आधार कार्ड बनाए जाने में रुकावट बनी नेत्रहीनता की बाधा दूर करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बीडीओ यह सुनिश्चित करें कि यथाशीघ्र महिला का आधार कार्ड बन सके और उसे अन्य लोगों की तरह सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष व नोडल ऑफिसर सह नप के नगर प्रबंधक प्रभात कुमार ने उसे ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किया। नप के ब्रांड एंबेसडर पेंटर जिलानी और अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक ने तत्काल उसे आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
Author: Shahid Alam
Editor