Home » झारखंड » पलामू » आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन, सैंकड़ों लोग हुए लाभान्वित

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन, सैंकड़ों लोग हुए लाभान्वित

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत आदर्श पंचायत केतातकला पंचायत सचिवालय में सोमवार को आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में ऑन स्पॉट सौ से अधिक जनसमस्याओं से जुड़े ग्रामीणों के आवेदन का सीओ सह बीडीओ विक्रम आनंद ने निपटारा किया। साथ ही पीएम ग्रामीण आवास ,सामाजिक पेंशन तथा किशोरी कन्या की लक्ष्मी लाडली योजना सहित 15 लगे स्टॉल पर मिले आवेदन को पंजीकृत किया गया। शिविर का दीप प्रज्वलित कर  प्रमुख रंभा देवी ने बीडीओ सह सीओ विक्रम आनंद, प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्यवन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, सदस्य एमामुल हक गुड्डू, मुखिया संजू देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया सेठ चौबे के साथ संयुक्त रूप से शिविर का औपचारिक उदघाटन किया। इस क्रम में सौ से अधिक कंबल का सीओ के साथ, रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक, मंचासीन पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत के गांव के अभावग्रस्त जरूरतमंद के बीच वितरण किया। 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!