गोड्डा डेस्क : जिला से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले के गोड्डा-पोड़ैयाहाट रोड पर स्थित भटौंधा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पर खड़े हाइवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना सोमवार की रात करीब 8:00 बजे की है। बाइक सवार दोनों की पहचान नहीं हो पायी है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार महिला व पुरुष पोड़ैयाहाट से गोड्डा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान भटौंधा के पास सड़क पर खड़े हाइवा से टक्कर हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक और हाइवा को जब्त किया गया है। चूंकि हादसे में युवक की मौत हो गई और महिला की स्थिति भी गंभीर थी, जिससे वह कुछ भी बताने में सक्षम नहीं थी। ऐसे में बाइक सवार दोनों की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस दोनों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor