नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। प्रारंभ में नप के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन ने भरत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। साथ ही नप कर्मियों ने भी डॉ भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन व संचालन समाजसेवी विजय कुमार रवि ने किया। कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) दानिश हुसैन ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब ने समाज के वंचित व शोषितों को आवाज दी। उन्हें संवैधानिक अधिकारों की ताकत दी। अंतिम कतार पर खड़े दलित समाज को देश मे सम्मानजनक स्थान दिलवाया। विजय कुमार रवि ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मौके पर सिटी मिशन मैनेजर जितेंद्र सिंह, नगर प्रबंधक सुभाष हेम्ब्रम व प्रभात कुमार, जेई अजित टुडू, विभूति भूषण, मुकेश कुमार, रमेश कुमार, अमित कुमार, प्रियंका कुमारी, बिट्टू खान सहित कई कार्यालयकर्मी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
Author: Shahid Alam
Editor