Home » झारखंड » राँची » होटवार जेल में जिला प्रशासन की छापेमारी, 3 घंटे तक चली गहन तलाशी अभियान की कारवाई

होटवार जेल में जिला प्रशासन की छापेमारी, 3 घंटे तक चली गहन तलाशी अभियान की कारवाई

रांची डेस्क : राज्य के धनबाद जेल में कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद राज्य भर के जेलों में प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। एहतियातन छापेमारी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार की सुबह राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई है। जिला प्रशासन ने करीब 3 घंटे तक जेल में तलाशी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान जेल के महिला व पुरुष बैरक, जेल अस्पताल आदि में गहन तलाशी ली गई। छापेमारी में एसडीएम, एसपी, एसडीएम लॉ एंड ऑर्डर सहित 15 से अधिक अधिकारी शामिल रहे। जेलकर्मियों को अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं। हालांकि आज की छापेमारी के दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।

अमन सिंह हत्याकांड के बाद होटवार जेल की भी बढ़ा दी गई है सुरक्षा व्यवस्था 

उल्लेखनीय है कि धनबाद जेल में अमन सिंह हत्याकांड के बाद से होटवार जेल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जेल कर्मियों को भी मोबाइल और चाबी जैसी चीजें अंदर नहीं ले जाने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक दिन तीन लेयर में सभी की चेंकिग की जा रही है।  कैदियों के सामान की भी हर दिन तलाशी ली जा रही है। किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामना मिलने पर उसे तुरंत फेंक दिया जा रहा है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!