गुमला डेस्क : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भवती हो जाने के बाद शादी से इनकार कर देने के मामले में आरोपी पर कानून का डंडा चल था और आरोपी युवक जेल गया था। युवक के परिजनों ने पीड़िता को शादी का आश्वासन देकर समझौता भी किया था, जिसक बाद आरोपी युवक जेल से बाहर आया था। लेकिन अब फिर एक बार आरोपी व उसके परिवार वाले समझौते से मुकर गए हैं। ऐसे में अंततः पीड़िता ने हारकर बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर आवेदन दिया और प्रशासन से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
जानें, क्या है पूरा मामला
पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए गए आवेदन के अनुसार, 15 सितंबर 2021 को घर में वह अकेली थी। इसी दौरान गांव का ही आकाश उरांव नामक युवक ने घर में घुस कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शोर मचाने की कोशिश की तो युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। डर व प्रतिष्ठा जाने की वजह से पीड़िता ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी है। दुष्कर्म की घटना के बाद वह गर्भवती हो गई तब जाकर माता-पिता को घटना की जानकारी हुई। पीड़िता किशोरी के गर्भवती हो जाने के बाद पीड़िता के परिजनों ने युवक के घर जाकर शादी का प्रस्ताव रखा। परंतु युवक ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता द्वारा पूसो थाना में युवक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 और पोस्ट पॉक्सो पॉस्को एक्ट के तहत सो मामला दर्ज कराया गया। इस मामले में आरोपी युवक आकाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था।
समझौते के बाद जेल से निकला युवक, शादी से फिर किया इनकार
पीड़िता द्वारा एसपी कार्यालय में दिए गए आवेदन के अनुसार, आरोपी युवक आकाश के पिता ने पीड़िता के पिता के साथ समझौता किया कि आकाश जेल से निकलेगा तब दोनों की शादी कर देंगे। गांव के ही एक व्यक्ति ने समझौता पत्र तैयार किया। उसी आधार पर आरोपित आकाश जेल से बाहर आ गया। युवक के जेल से बाहर आने के बाद जब समझौता पत्र के आधार पर पीड़िता के पिता ने युवक के पिता के पास जाकर शादी का प्रस्ताव रखा, तब उसने एक बार फिर से शादी से इनकार कर दिया और जान मारने की धमकी भी दी। ऐसे में पीड़िता किशोरी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
Author: Shahid Alam
Editor