Home » राज्य » उड़ीसा » राज्यसभा सांसद धीरज साहू के करीबियों के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, 100 करोड़ से अधिक कैश बरामद होने की सूचना

राज्यसभा सांसद धीरज साहू के करीबियों के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, 100 करोड़ से अधिक कैश बरामद होने की सूचना

आजाद दर्पण डेस्क : ओडिशा के आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को इनकम टैक्स चोरी के मामले को लेकर उड़ीसा और झारखंड में व्यापक रूप से छापेमारी की थी। आयकर विभाग की टीम द्वारा राज्य की दो बड़ी कंपनियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। कई शराब कंपनियों द्वारा टैक्स चोरी के आरोप में की गई छापेमारी के दौरान करीब 100 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ है। अकेले बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बालांगीर कार्यालय से करीब 50 करोड़ से अधिक नकद बरामद हुआ है। बताया जाता है कि यह कंपनी पश्चिम उड़ीसा के स्वदेशी शराब निर्माण और बिक्री करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

संबलपुर कॉरपोरेट ऑफिस में भी 50 करोड़ के अधिक नकद बरामद 

मिली जानकारी के मुताबिक संबलपुर कॉरपोरेट ऑफिस में भी 50 करोड़ से ज्यादा राशि बरामद हुई है। जो जानकारी हो पा रही है उसके मुताबिक जिस बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर पहले आईटी ने छापा मारा था, उसकी पार्टनरशिप फर्म बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज है। कल इनकम टैक्स की टीम ने सुंदरगढ़ के शराब कारोबारी राजकिशोर प्रसाद जयसवाल के सरगीपाली स्थित घर, ऑफिस और देशी शराब भाटी पर भी छापेमारी की थी। पलासपल्ली में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय और कुछ अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी की गई। कंपनी की बौध रामभिक्ता स्थित फैक्ट्री और कार्यालय पर भी छापा मारा गया।

कंपनी की तरफ से नहीं आया है जवाब

बता दें कि एक तरफ आईटी की टीम ने बौध पुरुना कटक के व्यवसायी अशोक कुमार अग्रवाल के चावल मिल, आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। दूसरी ओर बलांगीर और टिटिलागढ़ में कई शराब कारोबारी रडार पर आए। उसके बाद आयकर विभाग की 30 सदस्यीय टीम ने शराब कारोबारी संजय साहू और दीपक साहू के ठिकानों पर छापेमारी की। बताया गया है कि आईटी टीम कोलकाता और रांची भी गयी है।  जांच के घेरे में आने के बाद कंपनी के कई डायरेक्टर्स और एमडी पर छापेमारी की गई। हालांकि कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!