Home » झारखंड » पलामू » पलामू : संदेहास्पद परिस्थिति में विवाहिता की मौत, शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस

पलामू : संदेहास्पद परिस्थिति में विवाहिता की मौत, शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस

पलामू डेस्क : जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। घटना हैदरनगर थाना क्षेत्र के बलडीहरी गांव की है। बलडीहरी गांव निवासी शाहबाज खान की पत्नी साबरीन खातून (23 वर्ष) की मौत संदेहास्पद स्थिति में  बुधवार की रात में हो गई। घटना की सूचना मिलने पर हैदरनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है। मृतका का मायका बिहार राज्य के रोहतास जिला स्थित केरपा गांव में है।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता साबरीन खातून की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई थी। ससुराल वालों ने बुधवार की रात में 11:00 बजे मायके वालों को फ़ोन कर बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद पिता बिलाल खान, भाई हाफिज अफगान खान व अन्य मायके वाले बलडीहरी गांव पहुंचे और उन्होंने साबरीन खातून के ससुराल का दरवाजा खुलवाया। मगर ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला। तत्काल मायके वालों ने इसकी सूचना हैदरनगर थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ससुराल वालों को हिरासत में लेकर पूछ्ताछ कर रही है।

क्या कहना है मृतक के पिता का 

मृतका साबरीन खातून के पिता रोहतास जिले के केरपा गांव निवासी बिलाल खान ने बताया कि वर्ष 2018 में अपनी बेटी साबरीन खातून की शादी हैदरनगर निवासी नफीस खान के पुत्र शाहबाज खान से की थी। शादी के समय अपनी हैसियत के मुताबिक जितना संभव हो सका था, दहेज देकर बेटी को विदा किया था। शादी के कुछ महीने बाद दामाद शाहबाज खान ने काम के सिलसिले में सऊदी अरब जाने के लिए ₹1,50,000 की मांग की थी तो हमने ₹1,50,000 देकर उसे कमाने के लिए सऊदी अरब भेजा था। लेकिन सऊदी अरब जाने से छह माह अंदर ही वह वापस लौट आया। हमने उसे कमाने के लिए पुनः पैसा देकर विदेश भेजा। इस बीच ससुराल में बेटी के ससुर, सास, देवर लगातार साबरीन के साथ मारपीट व अन्य तरीके से प्रताड़ित करते रहते थे। पति शाहबाज खान भी फ़ोन पर उसके साथ गाली-गलौज करता था। बेटी के इस मामले को लेकर दो बार गांव में पंचायती भी हुई थी। लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों में कोई सुधार नहीं आया था। उन्होंने बताया कि साबरीन खातून को दो पुत्र हैं। एक पुत्र बता रहा है कि उसकी मम्मी को दादा ने मारा है।

क्या कहना है थाना प्रभारी का 

घटना के संबंध में हैदरनगर थाना प्रभारी आजाद अंसारी ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!