हजारीबाग डेस्क : हजारीबाग जिले से एक स्कूल वैन व बस की भीषण टक्कर की खबर सामने आई है। शुक्रवार की सुबह में हुए इस हादसे में स्कूल वैन के चालक की मौत हो गई है। जबकि हादसे में करीब 15 बच्चे घायल हो गए हैं। हादसा जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे हुआ है। घायल बच्चों को इलाज के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कटकमसांडी रेलवे राइडिंग के पास काफी संख्या में रहती है ऐसे में वहाँ से वाहनों का परिचालन बड़ी मुश्किल से हो पाता है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मारुति ओमनी वैन से स्कूली बच्चे स्कूल जा रहे थे। इस बीच टर्निंग के पास हाईवा खड़ी रहने के कारण सामने से आ रहे सारथी नामक यात्री बस पर वैन चालक की नजर नहीं पड़ी और दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल वैन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन में सवार करीब 15 बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय मुखिया कुमारी श्रीति पाण्डेय व अन्य ग्रामीणों की मदद से कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने घायल बच्चों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हजारीबाग भिजवाया।
सेंट अगस्टीन +2 हाई स्कूल के छात्र हैं सभी घायल बच्चे
हादसे में घायल सभी बच्चे हजारीबाग के जलमा छड़वा स्थित सेंट अगस्टीन +2 हाईस्कूल के छात्र हैं। हादसे में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। मारुति ओमनी वैन में बमुश्किल सात लोग बैठ सकते हैं। लेकिन पैसे की लालच में एक छोटे से वाहन में करीब 15 बच्चों को ठूस कर बैठाया गया था। हादसे के बाद विद्यालय प्रबंधन न तो घटनास्थल पर पहुंचा है और न ही अस्पताल। ऐसे में बच्चों के परिजनों में रोष व्याप्त है।
Author: Shahid Alam
Editor